भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वृहद स्तर पर पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के अतिथि के रूप में बीईओ विनोद कुमार कोरी ने पालकों संबोधित करते हुवे कहा कि समय के साथ विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी हैं इसलिए विद्यालय में प्रत्येक छात्र पर निगाह रखना शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए संभव नहीं हैं। इसलिए पालकों को चाहिए कि वह विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर विद्यालय में निरंतर संपर्क बनाए रखें। विद्यार्थियों के श्रेष्ठ परिणाम के लिए पालक शिक्षक को मिलकर पढ़ाई में आने वाली समस्याओं का निराकरण करना होगा। बीआरसी राजेंद्र बैरागी ने कहा मोबाईल आधुनिक समय की आवश्यकता हैं,लेकिन विद्यार्थियों को चाहिए मोबाइल का उपयोग पढ़ाई के लिए करें अन्य उपयोग से बचना चाहिए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह ने कहा कि विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। आवश्यकता हैं कि पालक समय-समय पर विद्यालय में संपर्क कर विद्यार्थियों की वास्तविक स्थिति को समझें।
