उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में पालक शिक्षक सम्मेलन संपन्न

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वृहद स्तर पर पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया । 

कार्यक्रम के अतिथि के रूप में बीईओ विनोद कुमार कोरी ने पालकों संबोधित करते हुवे कहा कि समय के साथ विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी हैं  इसलिए विद्यालय में प्रत्येक छात्र पर निगाह रखना शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए संभव नहीं हैं। इसलिए पालकों को चाहिए कि वह विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर विद्यालय में निरंतर संपर्क बनाए रखें।  विद्यार्थियों के श्रेष्ठ परिणाम के लिए पालक शिक्षक को मिलकर पढ़ाई में आने वाली समस्याओं का निराकरण करना होगा। बीआरसी राजेंद्र बैरागी ने कहा मोबाईल आधुनिक समय की आवश्यकता हैं,लेकिन विद्यार्थियों को चाहिए मोबाइल का उपयोग पढ़ाई के लिए करें अन्य उपयोग से बचना चाहिए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह ने कहा कि विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। आवश्यकता हैं कि पालक समय-समय पर विद्यालय में संपर्क कर विद्यार्थियों की वास्तविक स्थिति को समझें। 

इस अवसर पर पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष गजेंद्रसिंह बेस, पार्षद मनोज देवड़ा,बाबूभाई, संस्था शिक्षक शाहीद शेख, शिक्षिका शीतल मोहनिया ने भी संबोधित किया। विद्यार्थियों की ओर से दक्ष प्रतापसिंह बैस व साक्षी अजनार ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित थे। सम्मेलन में छात्रा साक्षी अजनार,मुस्कान बैरागी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्वागत गीत साधना राजेन्द्र मुवैल व रविना नगर सिंह ने प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम का संचालन संस्था शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता ने किया। आभार वरिष्ठ शिक्षक शाहीद शेख ने माना। 

पालक शिक्षक संघ  सम्मेलन के अवसर पर विद्यालय के छात्र परिषद को शपथ दिलाई। 

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में नवीन सत्र अंतर्गत विद्यालय में   मेरिट सूची अनुसार छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें दक्ष प्रताप सिंह,सामान्य सचिव,भुवनेश्वर जमरा, उपसामान्य सचिव,हवरा अब्बास,साहित्यक सचिव,मना बामनिया विज्ञान सचिव,सुरेश पिंटू वसुनिया क्रीड़ा सचिव, महिमा आचार्य सांस्कृतिक सचिव,कल्पेश गणावा पर्यटन सचिव,लिलेश वसुनिया पुस्कालय सचिव,संकित कुंवर सिंह बागवानी सचिव, सुनील वसुनिया अनुशासन सचिव को खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी द्वारा मंच से पद व अनुशासन की शपथ दिलाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.