सोंडवा से शुरू हुए किसान आंदोलन की गूंज, बोरखड़ में महेश पटेल ने की बड़ी बैठक

0

आलीराजपुर। सोंडवा से शुरू हुए किसान आंदोलन की निरंतरता में आज पटेल फॉर्म हाउस, बोरखड़ में आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में बड़ी बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम में जिले भर से किसान, नेता, सरपंच और जनपद सदस्य शामिल हुए।

बैठक में किसानों की प्रमुख मांगें उठाई गई, जिसमें उमराली चोरी की ट्रेस कर दोषियों पर कार्रवाई, पुतला दहन प्रकरण में केस दर्ज, खराब फसल सर्वे और किसानों को मुआवजा, साथ ही सांठगांठ करने वाले पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई और फर्जी मुकदमे दर्ज करने वालों पर कार्यवाही।

सभा को संबोधित करते हुए महेश पटेल ने कहा कि “कलेक्टर साहब के माध्यम से एसडीएम और नवागत एसपी महोदय से हमारी सार्थक चर्चा हुई है। हमारी प्रमुख जो मांगे हमने रखीं, उन पर अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि आपकी हर मांग का समाधान किया जाएगा। एसडीएम ने खराब फसल सर्वे के आदेश जारी होने की जानकारी भी दी है। प्रशासन को एक मौका देना चाहिए ताकि हमारी समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष समाधान हो सके।”

महेश पटेल ने चेतावनी दी कि यदि लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला जलाने वालों पर शीघ्र केस दर्ज नहीं हुआ, तो अलीराजपुर पुलिस थाने का घेराव किया जाएगा।

उन्होंने भाजपा नेताओं नागर सिंह चौहान, अनिता चौहान और दिलीप चौहान पर भी आदिवासी समाज का अपमान करने, व्यापम घोटाले और राजवाड़ा कांड जैसी घटनाओं में संलिप्तता के गंभीर आरोप लगाए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि प्रशासन ने जल्द और ठोस कार्रवाई नहीं की, तो सोंडवा से शुरू हुआ यह आंदोलन जिले से आगे प्रदेश स्तर तक ले जाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.