जादू-टोना के अंधविश्वास के चलते पंचायत बुलाकर एक परिवार को गांव से बाहर किया, महिला पर डाकन होने का आरोप लगाया

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

उदयगढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत अरंडी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक परिवार को जादू-टोना के अंधविश्वास के चलते गांव से बाहर कर दिया गया। पीड़ित परिवार की महिला का आरोप है कि गांव के लोगों ने पंचायत बुलाई और उसे डायन कहकर गांव से बाहर निकाल दिया। 

पीड़ित महिला धुलीबाई ने पूरे मामले की शिकायत जोबट एसडीओपी से की है। परिवार के सदस्यों के साथ पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि पंचायत में सुभान अजनार ने उसे डाकन कहा और आरोप लगाया कि उसके लड़के को उसी ने मार डाला। इतना ही नहीं पंचायत के दौरान तीर-कमान और फलिया लेकर उसके पीछे भी दौड़े। जिसमें बाद वह अपनी जान बचाने के लिए अपने काका की मक्का के खेत में छिप गई। बाद में अपने परिवार को लेकर नाहरपुरा अपने भाई के यहां चली गई। पूरा परिवार इतना भयभीत था कि एसडीओपी कार्यालय में शिकायत के बाद उन्हें एसडीओपी द्वारा पुलिस सुरक्षा में उदयगढ़ पुलिस थाने पहुंचाया गया। जहां एफआईआर की गई। वहां से पूरे परिवार को उनके घर अरंडी फलिया में पुलिस सुरक्षा के बीच ले जाया गया। 

महिला के लड़के के साथ भी की गई मारपीट

धुलीबाई का आरोप है कि लड़के राकेश के साथ भी मारपीट की गई और उसे गांव से भगा दिया गया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उनके लड़के को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अब इस गांव में उनका परिवार नहीं आना चाहिए। पीड़ित परिवार ने एसडीओपी जोबट से अनुरोध किया है कि उनके परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने ग्राम अरंडी फलिया निवासी सोभान अजनार, सरदार अजनार और भंवरसिंह अजनार पर बीएनएस की धारा 296, 115 (2), 351 (2), 3 (5) में केस दर्ज किया है। एसडीओपी रविंद्र राठी का कहना है कि आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। 

क्या यह घटना हमारे समाज के लिए एक बड़ा सवाल है?

जादू-टोना के अंधविश्वास के चलते होने वाली ऐसी घटनाएं हमारे समाज में एक बड़ा सवाल खड़ा करती हैं। हमें अपने समाज में अंधविश्वास और भेदभाव को दूर करने के लिए काम करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.