प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर तेरापंथ युवक परिषद ग्राम बोरी में करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

0

संजय गांधी, बोरी

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद अपने 61 में स्थापना दिवस एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर कल 17 सितंबर को दुनिया का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान चलाएगा। इसी कड़ी में तेरापंथ युवक परिषद बोरी द्वारा ग्राम पंचायत भवन बोरी में कल सुबह 10:00 से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद केंद्र सरकार के सहयोग से रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 आयोजित कर रहा है  जिसके अंतर्गत दुनिया के 75 देशो में 7500 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया  जा रहा है। 

उपरोक्त जानकारी देते हुए तेरापंथ युवक परिषद बोरी के अध्यक्ष अंकित गाँधी एवं मंत्री नयन कटारिया ने बताया कि कल ग्राम पंचायत भवन मेंआयोजित किए जा रहे इस रक्तदान शिविर का आज पुलिस थाना बोरी के थाना प्रभारी नेपाल सिंह चौहान द्वारा रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन  किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी द्वारा युवाओं से अपील की गई है कि मानव सेवा के इस महायोजना में सभी युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। आपके रक्त की एक बूंद किसी के जीवन को जीवन को बचा सकती है ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बोरी मंडल के अध्यक्ष सुमेर डावर ने भी अपने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि वे नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर आयोजित होने वाले इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस नेक कार्य में सहयोग करें। इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उपखंड कार्यवाहक दीपेश राठौड़ ने भी सभी से रक्तदान के इस महापर्व में सहयोग करने हेतु आवाहन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.