सात दिवसीय श्री राम कथा का हुआ समापन, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त

0

खरड़ू बड़ी। गांव के राजपूत मांगलिक भवन पर आयोजित श्री राम कथा रविवार अंतिम दिन अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर यज्ञ महा आरती और भंडारा हुआ साथ दिवस कथा के समापन पर आचार्य पंडित अशोक पाठक ने श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम के जीवन एवं लीला और राम नाम की महिमा का संदेश दिया कथा के समापन अवसर पर भगवान श्री राम का अयोध्या में मंगल प्रवेश हुआ जिसे देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे कथा के दौरान गौ माता की उत्पत्ति और महत्व बताया।

कथा वाचक आचार्य पंडित पाठक ने प्रवचन में कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य कर्मों का फल भोगना है बच्चा जैसे ही जन्म लेता है तो वह अपनी दोनों मुट्ठियों में शुभ और अशुभ कर्मों को बांधकर आता है और इन्हें कर्मों के फल भोगने के लिए मानव जन्म प्राप्त होता है इसलिए जीवन में आए संकट और कष्ट को भगवान का स्मरण कर उनके प्रार्थना कर सामना करना चाहिए और कथावाचक आचार्य पंडित पाठक ने कहा कि इस दौर में कुछ लोग भगवान का नाम नहीं लेते हैं और नहीं दूसरों की मदद करते हैं फिर भी उनके पास सुख सुविधा है वहीं दूसरी और जो दिन रात भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं उनके पास सुख-दुख दोनों का सामना करना पड़ता है इसका अर्थ है की पुण्य का कर्मों का फल उनके जीवन में प्रकट हो रहा है।

शॉल और श्रीफल से किया सम्मान

श्री राम कथा के कथा वाचक आचार्य पंडित अशोक पाठक जी का ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ,राजकुमार देवल ,मनोज शर्मा और धर्मेंद्र नागर सहित अन्य व्यक्तियों ने शॉल और श्रीफल से सम्मान किया।

कथा में विशेष अतिथि सेमलियाधाम के संत कानू राम महाराज महामंडलेश्वर दिवाकर भारती मठाधीश्वर मंगलेश्वर धाम कुशलगढ़ (राजस्थान) का भी सानिध्य मिला कथा समाप्ति पर मुख्य यजमान राजेंद्र गौड़ और अन्य श्रद्धालुओं ने भी संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.