नवरात्रि का रंग…गरबा की धूम..रोग्या देवी मित्र मंडल ने शुरू की भव्य तैयारी

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी नवरात्रि पर्व पर रोग्या देवी मित्र मंडल द्वारा भव्य गरबा रास का आयोजन किया जाएगा। आने वाले दिनों में नवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारियां अब जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। समिति के सदस्यों ने बैठक कर आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में सर्वसम्मति से अनिल चोपड़ा को समिति का अध्यक्ष चुना गया। वहीं सम्राट चोपड़ा और ललित चौहान उपाध्यक्ष, अतुल जैन सचिव तथा आशीष सोलंकी कोषाध्यक्ष बनाए गए। इसके साथ ही संरक्षक मंडल का गठन किया गया, जिसमें गिरजा शर्मा, भेरूलाल परमार, नंदलाल भालोड, मंजू दीदी पाटीदार, संजय भटेवरा और बलराम बैरागी को शामिल किया गया। वहीं मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी आयुष पाटीदार को सौंपी गई। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार आयोजन को और भी आकर्षक बनाने की तैयारी है। गरबा पांडाल की भव्य सजावट शुरू होने वाली है। श्रद्धालु भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि सभी भक्त माता रानी की भक्ति में डूबकर गरबा रास का आनंद ले सकें। समिति ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व को सफल बनाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.