वादे पूरे न होने पर सहकारिता कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, खाद-बीज और राशन वितरण ठप

0

आलीराजपुर। प्रदेशभर के 55000 से अधिक सहकारीता समिति कर्मचारी सहित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी.डी.एस.) के विक्रेता दिनांक  8.9.2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं “मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल” के बेनर तले अलीराजपुर जिले के भी सहकारिता कर्मचारीगण अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होकर कलेक्टर कार्यालय परिषद आलीराजपुर में धरने पर बैठ गए। नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगा रहा है। 

अलीराजपुर जिले के जिला महासचिव सत्यनारायण राठौर एवं जिला अध्यक्ष रणजीतसिंह चौहान व प्रदेश संगठन मंत्री आजाद खान द्वारा बताया गया, कि विधानसभा चुनाव के दौरान कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांगे पूरी करने के लिए शासन द्वारा आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक शासन द्वारा वादे पूरे नहीं किए गए हैं , जिलेभर के लगभग 250 सहकारिता समिति के कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो गए हैं, जिससे सरकारी समितियां में एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर ताले लग गए हैं, कर्मचारियों की प्रमुख मांगे पहली 60% सहकारी समिति के कर्मचारीयों की भर्ती जिला बैंक में की जाए, दूसरी मांग विक्रेताओं समिति कर्मचारियों को अक्टूबर 2023 से स्वीकृत ₹3000 प्रति माह अतिरिक्त भुगतान किए जाने का वादा जो किया गया था वह खाते में अभी तक जमा नहीं हुआ, तीसरी मांग आयुक्त सहकारिता के 25 जुलाई 2024 के आदेश अनुसार अनुदान राशि का वितरण तुरंत किया जाए कर्मचारियों द्वारा चेतावनी दी गई, की 25 सितंबर 2025 तक मांगे पूरी नहीं हुई, तो 26 सितंबर को भोपाल में बड़ा आंदोलन होगा हड़ताल से जिले की समस्त सहकारी समितियां में और शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर तालाबंदी हो गई है, और ढाई सौ से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर चले गए ! जिससे खाद-बीज वितरण, ऋण वसूली, उपभोक्ताओं को अनाज आपूर्ति प्रभावित हो रही है। भूतपूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र वाणी ने कहा कि महासंघ के आवाहन पर दिनांक 08/09/2025 से लंवित न्यायोचित त्रिसूत्रीय के लिए मैं कर्मचारी हित सर्वोपरि मानता हूँ,मैं सभी कर्मचारियों से आंदोलन मैं सहयोग करने के लिए आहवान करता हूँ, और आत्मिक धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.