जितेंद्र वर्मा, जोबट
गायत्री गोपाल गौशाला जोबट में आज वृहद वृक्षारोपण एवं वर्ष 2024 – 25 का गौशाला का आय – व्यय का विवरण प्रस्तुत करने हेतु एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ड़ा. अभय बेडेकर एवं अनुविभागीय अधिकारी जोबट अर्थ जैन मौजूद रहे। मंच पर कलेक्टर एवं एसडीएम के साथ-साथ गायत्री गोपाल गौशाला जोबट के संरक्षक डॉ. शिवनारायण सक्सेना, राजेंद्र कुमार सोनी वानप्रस्थी सहित गायत्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष राजेंद्र टवली मंचासीन थे ।
सर्वप्रथम गायत्री माता एवं गौ माता का पूजन अर्चन कर दीप प्रजज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया । मंचासीन सम्माननीय अतिथियों का शाल, श्री फल, तिलक, माल्यार्पण के साथ गायत्री गोपाल गौशाला परिवार की ओर से स्वागत, अभिनंदन किया गया । आज ही मंचासीन राजेंद्र कुमार सोनी के जन्मदिन के अवसर पर गायत्री गोपाल गौशाला में परिवार की ओर से 51 पौधे ट्री गार्ड सहित समर्पित किये गये।
