गायत्री गोपाल गोशाला में किया पौधारोपण, आय-व्यय का ब्योरा भी दिया

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

गायत्री गोपाल गौशाला जोबट में आज वृहद वृक्षारोपण एवं वर्ष 2024 – 25 का गौशाला का आय – व्यय का विवरण प्रस्तुत करने हेतु एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर  ड़ा. अभय बेडेकर एवं अनुविभागीय अधिकारी जोबट अर्थ जैन  मौजूद रहे। मंच पर कलेक्टर एवं एसडीएम के साथ-साथ गायत्री गोपाल गौशाला जोबट के संरक्षक  डॉ. शिवनारायण  सक्सेना, राजेंद्र कुमार  सोनी वानप्रस्थी सहित गायत्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष  राजेंद्र टवली मंचासीन थे ।

सर्वप्रथम गायत्री माता एवं गौ माता का पूजन अर्चन कर  दीप  प्रजज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया । मंचासीन सम्माननीय अतिथियों का शाल, श्री फल, तिलक, माल्यार्पण के साथ गायत्री गोपाल गौशाला परिवार की ओर से स्वागत, अभिनंदन किया गया । आज ही मंचासीन  राजेंद्र कुमार सोनी के जन्मदिन के अवसर पर गायत्री गोपाल गौशाला में परिवार की ओर से 51 पौधे ट्री गार्ड सहित समर्पित किये गये। 

इस अवसर पर कलेक्टर अभय बेडेकर एवं राजेंद्र  सोनी वानप्रस्थी के द्वारा तुलादान कर गो ग्रास निमित्त गेहूं , गुड़ समर्पित किया । गायत्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष  राजेंद्र टवली द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ साथ  वर्ष 2024 – 25 का गायत्री गोपाल गौशाला का आय –  व्यय का विस्तृत  लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया ।

उद्बोधन के क्रम में सर्वप्रथम गायत्री गोपाल गौशाला के संरक्षक  डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना ने अपने आशीर्वचन में कहा कि गायत्री गोपाल गौशाला आने वाले समय में गो तीर्थ के रूप में विकसित होकर स्थापित होगी । तत्पश्चात कलेक्टर  डॉक्टर बेडेकर ने अपने  सारगर्भित उद्बोधन में कहां कि गौ माता जी में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है , इसलिए वह पूजनीय है , साथ ही तुलसी माता की महिमा का भी सुंदर  प्रतिपादन किया ।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में गौशाला परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । मंचासीन अतिथियों सहित नगर के गो भक्तों द्वारा  वृक्षारोपण किया गया । गौशाला के ट्रस्टी जगदीश राठौड़ द्वारा यह भी बताया गया कि गरिमामय कार्यक्रम में माननीय कलेक्टर बेडेकर ,   मदन लाल  नंगवाड़िया एवं  प्रवेश वर्मा के द्वारा 11 -11 हजार की राशि भी गोशाला में समर्पित की गई । स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार  गायत्री गोपाल गौशाला के ट्रस्टी जगदीश राठौड़ द्वारा व्यक्त किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.