सांसद अनीता नागरसिंह चौहान ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर की बैठक, व्यापारियों को किया संबोधित

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

रतलाम, झाबुआ, और आलीराजपुर की लोकसभा सांसद, अनीता नागरसिंह चौहान, ने छकतला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में कस्बे के व्यापारी वर्ग के लोग शामिल हुए।

सांसद चौहान ने कहा कि सांसद बनने के बाद यह पहली बार है जब वह छकतला के व्यापारियों से सीधे मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लोगों को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने व्यापारियों से भारत में निर्मित वस्तुओं को ही अपनाने और उनका ही व्यापार करने का आग्रह किया।

चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण पर जोर देते हुए कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनाकर ही देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने व्यापारियों को सुझाव दिया कि वे अपनी दुकानों में इस्तेमाल होने वाली थैलियों पर ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश प्रिंट करवाकर आम लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

सांसद ने स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने की बात भी की। उन्होंने झाड़ू बनाने और बाती बनाने जैसे छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू करने का सुझाव दिया, जो स्थानीय स्तर पर बनाए और बेचे जा सकें।

बैठक के दौरान, सांसद ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें अपनी डायरी में नोट किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी की शिकायत मिलने पर, सांसद चौहान ने तुरंत सीएमएचओ से संपर्क कर समस्या के तत्काल समाधान का आश्वासन दिया। इसके अलावा, उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक जनरेटर और पोस्टमॉर्टम रूम को जल्द ही मंजूर करवाने की बात कही।

चौहान ने सर्व समाज के लिए एक सामुदायिक भवन और बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय के निर्माण का भी आश्वासन दिया। छकतला के मटन मार्केट की शिकायतों पर भी ध्यान दिया गया और जल्द ही समाधान का भरोसा दिलाया गया।

बैठक में विक्रमसिंह भयडिया, रेवली बाई, ऊषान गरासिया, गिरीराज मोदी, सरपंच सुरेश ठकराला, रमणलाल वाणी, रमेशचन्द्र डावर, अम्बालाल रावत, सुनील वाघेला, लाला कहार, अश्विन राठौड़, राजेश कहार, गोविंदा अवासिया, नरिंग मोरी, गमता तोमर, धनसिंह तोमर, गुलाब बाबा, और अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

स्वदेशी अपनाएं, देश को आगे बढ़ाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.