वयोश्री योजना के तहत जोबट में परीक्षण शिविर का आयोजन किया

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

भारत सरकार की वयोश्री योजना के तहत एलिम्को द्वारा जोबट में एक सफल परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य वृद्धजनों को जीवन सहायक उपकरण प्रदान करना था, जिससे उनके जीवन को सुगम और सहज बनाया जा सके। 

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शरमी भुपेन्द्र भुरिया, कालुसिंह मेहड़ा और रमेश डावर जनपद सदस्य उपस्थित रहे। इन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने शिविर को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। सीईओ पवन कुमार शाह ने वयोश्री योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य वृद्धजनों को आवश्यक जीवन सहायक उपकरण प्रदान करना है, जिससे वे अपने जीवन को सुगम और स्वतंत्र रूप से जी सकें। 

शिविर में 80 वृद्धजनों का परीक्षण किया गया और उन्हें विभिन्न जीवन सहायक उपकरण जैसे दांत, कॉन की मशीन, कमोड वाली कुर्सी, घुटने का पट्टा, धड़ी और व्हीलचेयर के लिए चिन्हांकित किए गए। इन उपकरणों से वृद्धजनों को अपने दैनिक जीवन में काफी मदद मिलेगी। एलिम्को की टीम जिसमें धनराज कुमार, गणपत धरवाल और भेरला मंडलोई पीसीओ शामिल थे, और कार्यालय स्टॉफ ने इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी की। उनकी मेहनत और समर्पण से यह शिविर सफल रहा।

सीईओ पवन शाह ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से वृद्धजनों को आवश्यक सहायता प्रदान करने और उनके जीवन को सुगम बनाने में मदद मिलती है। वयोश्री योजना के तहत और भी शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक वृद्धजनों को लाभ पहुंचाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.