स्वदेशी अपनाकर देश को मजबूत बनाने के संकल्प को लेकर सांसद ने ली व्यापारियों की बैठक

0

अजय मोदी@सोंडवा

झाबुआ अलीराजपुर रतलाम सांसद अनीता चौहान द्वारा सोंडवा जनपद हाल में सोंडवा  के व्यापारियों को स्वदेशी अपनाने और देश को मजबूत बनाने के संकल्प को लेकर बैठक ली। 

सांसद अनीता चौहान द्वारा स्वदेशी उत्पादों को अपनाने एवं अपने प्रतिष्ठानों से बिकने वाली स्वदेशी उत्पादों पर स्वदेशी का स्टीकर लगाने का अनुरोध किया। स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से भारत की अर्थव्यवस्था कई तरह से मजबूत हो सकती है । इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, आयात पर निर्भरता कम होगी और विदेशी मुद्रा बचेगी। पैसा देश के अंदर ही रहेगा, जिससे राष्ट्रीय आय में वृद्धि होगी और नागरिकों का जीवन स्तर सुधरेगा।

सांसद द्वारा कहा गया कि मैं आज आपके बीच में ना तो सांसद बनकर न ही कोई नेता बन कर आई हूं बल्कि एक आम नागरिक के रूप में आपसे स्वदेशी अपनाने की अपील करने आई हूं। 

सांसद द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी एवं अन्य उत्पाद विक्रय करने वाली महिलाओं से भी चर्चा की। स्थानीय चाय की दुकान लगाने वाली महिला से भी चर्चा की एवं सभी के साथ वहां पर चाय का आनंद लिया। सांसद द्वारा व्यापारियों से सुझाव भी आमंत्रित किया जिसमें सुजीत कुशवाहा द्वारा बैंक में कर्मचारियों की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया एवं व्यापारी अजय मोदी द्वारा सोंडवा तहसील मुख्यालय के लिए फायर स्टेशन स्थापित किए जाने हेतु निवेदन किया जिसे सांसद महोदय द्वारा नोट किया गया।

सांसद के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत,बिना डावर ,मांगीलाल रावत गिरिराज मोदी,भाजपा सोंडवा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी एवं बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.