चंद्रशेखर आजाद नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में उमंग दिवस मनाया

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उमंग दिवस के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए उमंग कौशल के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शासकीय चिकित्सालय से डाक्टर गौरव नागर,उमंग कौशल काउंलर रंगू रावत उपस्थित रहे।उमंग दिवस के आयोजन में उपस्थित डाक्टर गौरव नागर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुवे कहा कि-“एक स्वस्थ शरीर में,स्वस्थ मन निवास करता हैं।”शासन द्वारा उमंग कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए किया जा रहा हैं।जो विद्यार्थियों को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक रुप से स्वस्थ होने में सहायता प्रदान करता हैं, जो उन्हें अध्ययन में सफलता दिलाता हैं। उमंग कौशल काउंसलर रंगू रावत द्वारा बच्चों को शारीरिक या मानसिक समस्या की स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करने की समझाईश दी। उमंग कार्यक्रम का महत्व बताया। 

स्कूली विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक त्रिलोक शर्मा,शेखर कुशवाह शिक्षिका शीतल मोहनिया के मार्गदर्शन में लघु नाटिका प्रस्तुति की। नाटिका के माध्यम से जीवन कौशलों को बारे में बताया गया।लघु नाटिका के साथ-साथ उमंग कौशल आधारित प्रश्नोत्तरी शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा पूछे गये। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तर देने पर उन्हें मौके पर अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डाक्टर गौरव नागर, काउंसलर रंगू रावत, संस्था प्राचार्य निलेश शाह विद्यालय स्टाफ व स्कूली बच्चें उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण व उद्देश्य पर संस्था प्राचार्य निलेश शाह ने संबोधित किया। संचालन संस्था शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता ने किया। आभार संस्था के वरिष्ठ शिक्षक राजशेखर कुलकर्णी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.