राणापुर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम: क्या यह सिर्फ खानापूर्ति है या फिर ठोस कार्रवाई? 

0

कुंवर हर्षवर्धन सिंह, राणापुर

राणापुर नगर परिषद ने एक बार फिर शहर के मुख्य मार्गों पर बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया है। हालाँकि, इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों में मिली-जुली प्रतिक्रिया है। कई लोगों का मानना है कि यह केवल एक दिखावा है, जो कुछ समय बाद बंद हो जाएगा, जैसा कि पहले भी होता रहा है।

शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, अक्सर अतिक्रमण के कारण बुरी तरह बाधित हो जाता है। फल-सब्जियों के ठेले और अस्थाई दुकानें इस तरह से लग जाती हैं कि पैदल चलना तो दूर, दोपहिया वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार तो हालत इतने गंभीर हो जाते हैं कि बीमार व्यक्ति को ले जा रही एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिल पाता, जिससे मरीजों की जान पर खतरा बन आता है।

नागरिकों का कहना है कि नगर परिषद समय-समय पर अभियान चलाकर खानापूर्ति करती है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद स्थिति फिर से जस की तस हो जाती है। उनका आरोप है कि यह अभियान केवल छोटे-मोटे ठेले वालों तक सीमित रहता है, जबकि बड़े और स्थायी अतिक्रमण करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

सवाल यह है कि क्या इस बार नगर परिषद का यह अभियान महात्मा गांधी मार्ग जैसे क्षेत्रों तक पहुंचेगा या फिर रास्ते में ही इतिश्री हो जाएगी? लोगों की उम्मीदें इस पर टिकी हैं कि इस बार ठोस और स्थायी कदम उठाए जाएंगे ताकि शहर को इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके। वरना यह अभियान भी महज एक और औपचारिकता बनकर रह जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.