नवरात्रि की तैयारी को लेकर हुई समिति की बैठक, गरबों का वीडियो बनाने पर रहेगा प्रतिबंध

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

बस स्टैंड चौराहा पर प्रतिवर्ष नवरात्र पर अम्बे माता जी स्थापना एवं पांडाल तैयार कर गरबा महोत्सव किया जाता आ रहा हैं, इस वर्ष भी नवरात्र की तैयारी जोरों पर हैं, 22 सितंबर से शुरू हो रहीं नवरात्र उत्सव समिति की बैठक राखी गई। जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर कई निर्णय लिए गए।

बैठक प्राचीन शिव मंदिर बस स्टैंड छकतला पर रखीं गई। समिति ने निर्णय लिया हैं कि इस नवरात्र समिति कार्यकर्ता परिचय पत्र के साथ कार्यक्रम संभालेंगे, नवरात्र में ज्यादा व्यस्त रहने वाली सड़क कवांट‌ ऱोड पर ना करतें हुए बखतगढ़ ऱोड पर ज्यादा साज सज्जा देखने को मिलेंगी। ट्राफिक व्यवस्था पुलिस प्रशासन एवं समिति के लोग संभालेंगे। नवरात्र गरबा महोत्सव में कोई भी किसी प्रकार का वीडियो बनाना फोटो लेना प्रतिबंधित रहेगा। आरती का समय 8:00 बजे रखा गया, समय पर आरती करा दी जायेंगी, एवं बच्चों के लिए गरबा उत्सव में तैयार‌ होकर‌‌ गरबा करनें में ज्यादा समय मिल सकें। प्रशासन की गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए, साउंड सिस्टम काम करेगा। इस बार सेल्फी पाइंट बनाया जायेगा, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा।

गरबा पांडाल सीसीटीवी कैमरों से लेस रहेगा, सर्व‌ समिति से अध्यक्ष पियूष रामचंद्र वाणी को बनाया गया, उपाध्यक्ष अश्विन राठौड़, जोगेंद्र सस्तियां, राजेश कहार को बनाया गया, संरक्षक रमणलाल वाणी, विक्रम भयडिया,भुपेंद्र राठौड़, सरपंच सुरेश ठकराला सुनील वाघेला, मदन पंवार, कोषाध्यक्ष राहुल वाणी, अभिषेक वाघेला, अशोक वाणी, सचिव रजत वाघेला, सह सचिव लाला कहार, अम्बालाल रावत, योगेश श्रीवास्तव,हर्ष वाणी, मीडिया प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव धमेंद्र राठौड़, सदस्यगण चेतन अशोक, कार्तिक,‌ राकेश वाणी, कन्हैयालाल वाणी,अजय राठौड़, राजेश राठौड़, सुनील सस्तियां, राकेश सस्तियां, शुभम वाणी, धनसिंह तोमर, आदि मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.