खेत में से पकड़ा 15 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजादनगर

आज 10 सितंबर को ल को ग्राम बड़ी पोल गवली फलिया में ढुड़ी पति भुरजी के खेत में लगभग 14 से 15 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया। महिला खेत में काम करते समय अजगर को देखा।

सुबह 10 बजे सूचना मिलने पर वन विभाग की तरफ से राजेश वसुनिया सुरक्षा श्रमिक ग्राम पंचायत महिंद्रा के रंजू पिता वेस्ता बामनिया ग्राम बड़ी पोल के राजस्व विभाग के ग्राम सर्वेयर कुंवर सिंह मिनामा चौकीदार जैनु गणावा व अनेक ग्रामीण पहुंचे। सभी ने वन विभाग के अधिकारी दीवान कटारा अवगत करवाया। इसके बाद अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.