सात दिवसीय श्री राम कथा का भव्य कलश यात्रा निकाल कर किया  शुभारंभ

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में सात दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर दिनांक 8 सितंबर को खरडू बड़ी की राम मंदिर से  भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।जिसमे समस्त ग्रामीणजन एवं भक्तजन और महिला भी मौजूद थी। 

भव्य कलश यात्रा जो कि गांव के धांधलपुर फाटक पर शीतला माता मंदिर से होते हुए दशा माता मंदिर से होकर  राजपूत समाज के मांगलिक भवन कथा स्थल पर  पहुँची। 8 सितंबर से 14 सितंबर तक सात दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया। जिसमें खातेगांव के कथा वाचक आचार्य पंडित अशोक पाठक एवं सेमलिया धाम के कानूजी महाराज द्वारा इस कथा का शुभारंभ किया गया जो कि 8 सितंबर से 14 सितंबर तक  रोजाना दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चलना है। जिसमे समस्त भक्तजन एवं ग्रामीणजन आमंत्रित है। मांगलिक भवन पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद सेमलिया धाम के कानू जी महाराज एवं खातेगांव के कथा वाचक आचार्य पंडित अशोक पाठक द्वारा भक्तो को प्रवचन सुनाए गए। आज से  14 सितंबर तक रोजाना दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कथावाचक आचार्य पंडित अशोक जी पाठक द्वारा श्री राम कथा का प्रवचन किया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.