बरसते पानी मे धूमधाम से बप्पा को किया विदा

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में दस दिन के बाद शनिवार को युवा गणेश मित्रता मण्डल समिति द्वारा ढोल मांडल की धाप पर धूमधाम के साथ अगले बरस तू जल्दी आ के साथ बप्पा को गिरती बारिश में गांव की सापन नदी में किया विसर्जन। 

दस दिन तक गणेश पंडाल खरडू बड़ी में युवा गणेश मित्रता मंडल द्वारा केला कूद, मटकी फोड़, रस्सी खीच, दौड़, ठेला कूद आदि अलग अलग कार्यक्रम गणेश प्रांगण में करवाये गए इसी के साथ दो दिवसीय तेजाजी महाराज  का भी प्रोग्राम करवाया गया।जिसके बाद शुक्रवार रात्रि में गणेश प्रांगण एवं चामुंडा माता प्रांगण में गणेश जी को 56 भोग लगा कर महाआरती की गई। जिसमें समस्त भक्तजन  एवं ग्रामवासी पहुँचे और महाआरती का लाभ लिया।

जिसके बाद शनिवार को समस्त भक्तगणों एवं ग्रामीणजनों ओर समिति द्वारा नम आंखों से गणपति बप्पा का अगले बरस तू जल्दी आना के साथ विसर्जन किया । इसी के साथ ही आस पास के गांव ताराघाटी, शीतला माता मंदिर समिति, माल भूरिया,वांजिया फलिया, उमरिया वजंत्री, दरबार आदि बहु  धूमधाम से गणपति बप्पा का विसर्जन किया और ताराघाटी एवं शीतला माता मंदिर समिति द्वारा महाप्रसादी के रूप में ग्रमीणों को भोजन करवाया गया।  गणपति बप्पा विसर्जन में करीबन सात झांकिया भी निकाली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.