कृषि सेवा केंद्र से बोरिंग का वायर चोरी, पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर हुई वारदात

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

छकतला बस स्टैंड पर स्थित रावत कृषि सेवा केंद्र पर बीती रात चोरों ने बोरिंग का वायर चुरा लिया। यह घटना पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है।

दुकान के मालिक अम्बालाल रावत के अनुसार, यह घटना देर रात करीब 12 बजे हुई। तीन युवक बाइक से फुलमाल रोड की तरफ से आए और सबसे पहले घर के बाहर लगा बल्ब निकाल दिया, ताकि अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी कर सकें। हालांकि, वे यह भूल गए कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी पूरी हरकत रिकॉर्ड हो रही थी।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीनों युवक किस तरह से पाइप चोरी कर रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं। पुलिस चौकी के इतने करीब चोरी की वारदात होना, पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.