बड़ी खट्टाली में सामुदायिक भवन का घटिया निर्माण, विधायक ने काम रोकने को कहा, जांच की जाएगी 

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल ने बड़ी खट्टाली में बन रहे 26 लाख 72 हजार के सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य में हो रही अनियमितताओं को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। इस भवन के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल और हौज के दो बार टूटने की खबर आलीराजपुर लाइव में प्रकाशित होने के बाद विधायक बुधवार को अचानक मौके पर पहुंचीं।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि निर्माण कार्य में रेत की मात्रा अधिक है और सीमेंट कम डाली जा रही है, जो कि कार्य की निम्न गुणवत्ता को दर्शाता है। उन्होंने तत्काल ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री एचएस भावेल और एसडीओ सुनील डाबर को फोन पर ही काम रोकने का निर्देश दिया। विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह के घटिया निर्माण को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विधायक पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो काम हो चुका है, उसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जानकारी वे स्वयं जिला कलेक्टर को देंगी। इस संबंध में, कार्यपालन यंत्री भावेल और एसडीओ सुनील डाबर ने कहा है कि जांच कराई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.