प्रांजल लोढ़ा ललित जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मनोनीत

0

थांदला। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की सहयोगी संस्था ललित जैन नवयुवक मंडल की साधारण सभा स्थानीय महावीर भवन पर आयोजित की गई। सभा का प्रारंभ सामूहिक नवकार महामंत्र के जाप से हुआ। सभा में नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रवि लोढ़ा व अन्य पदाधिकारियों का कार्यकाल पूर्ण होने पर  नवीन पदाधिकारियों का चयन किया गया। 

सचिव प्रांजल भंसाली

रवि लोढ़ा व पुरी कार्यकारिणी का 4  वर्ष का कार्यकाल अनुपम रहा ।  मंडल के नए अध्यक्ष हेतु सर्वानुमति से युवा व्यापारी प्रांजल लोढ़ा को अध्यक्ष  , वीर पुत्र प्रांजल भंसाली  को सचिव  व वीर भ्राता अंकित जैन को  कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया  । शेष पदाधिकारियों का गठन शीघ्र किया जाएगा ।  तीनों पदाधिकारीगण  नगर की  विभिन्न संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए है ।  अपने चयन के प्रति सभी मनोनीत पदाधिकारियों ने सभी का हृदय से आभार माना  वही सभी नवयुवकों से निवेदन किया की  मंडल व संघ के कार्यों के साथ-साथ अपनी आराधना को भी प्रथम प्राथमिकता देते हुए संयमी आत्माओं के  दर्शन  वंदन प्रवचन आदि ज्ञान आराधना का विशेष रूप से लाभ लेवे  । वही समस्त कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लेने का भी अनुरोध किया । नव मनोनीत  सचिव प्रांजल भंसाली  थांदला नगर के गौरव श्री ललितमुनिजी  म . सा . के सांसारिक पुत्र हैं  वही नव मनोनीत कोषाध्यक्ष अंकित जैन साध्वी दीप्ति जी म . सा . के सांसारिक भाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.