थांदला। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की सहयोगी संस्था ललित जैन नवयुवक मंडल की साधारण सभा स्थानीय महावीर भवन पर आयोजित की गई। सभा का प्रारंभ सामूहिक नवकार महामंत्र के जाप से हुआ। सभा में नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रवि लोढ़ा व अन्य पदाधिकारियों का कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन पदाधिकारियों का चयन किया गया।
