भूपेंद्र नायक, पिटोल
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पिटोल नगर में मंगलवार को तेजा दशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। पिटोल के बस स्टैंड पर स्थानीय तेजाजी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ था दोपहर 11 बजे के आसपास सुसज्जित रथ में भगवान तेजाजी महाराज की प्रतिमा को रखकर गाजे बाजे और तेजाजी महाराज के झंडों के साथ बस स्टैंड से तेजाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा संपूर्ण पिटोल नगर में भ्रमण कर वापस तेजाजी मंदिर पर पहुंची ओर मंदिर में आरती के साथ मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान के बाद तांती तोड़ने का कार्य शुरू होगा जो दिनभर चलेगा। उल्लेखनीय है कि पिटोल तेजाजी मंदिर पूरे क्षेत्रवासियों के साथ गुजरात के श्रद्धालु भी यहां आकर अपनी मन्नतो के साथ का आस्था स्थल है जहाँ दशमी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है। यह आयोजन पिटोल के मेवाड़ गारी समाज द्वारा सर्व समाज के साथ श्रद्धालुओं के साथ आयोजित की किया जाता है।
