अपने गांव जा रहा बाइक सवार सड़क हादसे में घायल, मीडियाकर्मी और पुलिस की मदद से पहुंचाया अस्पताल

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट के बाईपास रोड होकर अपने घर जा रहे नरसिंह अजय सिंह मोहनिया ग्राम देसनपुर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उनकी बाइक असंतुलित होकर जा टकराई गई थी।  घटना शाम 3 से 4 बजे के बीच की है। एंबुलेंस के पहले थाना प्रभारी और मीडिया साथी पहुंचे और घायल की तत्काल मदद कर उपचार के लिए निजी वाहन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट लेकर पहुंचे। जब इस दुर्घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर मिली तो तुरंत जोबट थाना प्रभारी विजय वास्कले व प्रेस क्लब अध्यक्ष तथा जनजाति विकास मंच के जिलाध्यक्ष राजेश डूडवे मौके पर पहुंचे तथा गंभीर अवस्था में घायल पड़े नरसिंह को तुरंत एक निजी वाहन से जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उचित उपचार हेतु उसे अन्यत्र रेफर किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.