महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

0

थांदला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई थांदला द्वारा शासकीय महाविद्यालय थांदला में प्राचार्य  के नाम से महाविद्यालय के विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

अभाविप के विभाग संयोजक प्रकाश परमार ने बताया कि अभाविप समय-समय पर विद्यार्थियों की समस्याओं को उठाता हैं जिसमें विभिन्न समस्याओं को अवगत कराते हुए बताया कि महाविद्यालय में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को पुस्तके वितरित की जाए जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन करने में कोई समस्या न हो। और महाविद्यालय में प्राध्यापक नियमित रूप से नहीं आ रहे व् नये सत्र 2025-26 की समस्त कक्षाओं की समय सारणी (टाइम टेबल) लगाया जाए महाविद्यालय की सभी कक्षाएं रेगुलर समय अनुसार लगाई जाए। महाविद्यालय के परिसर की नियमित रूप से साफ सफाई की जाए। 

महाविद्यालय के सामने स्पीड ब्रेकर लगाया जाए ताकि विद्यार्थियों के साथ कोई दुर्घटना ना हों ! इन सभी  मांगों को अति शीघ्र ही पूरा किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की रहेगी ! जिसमें जिला संयोजक अजय भूरिया सहित  निलेश डामोर, अरुण ,रितुल प्रजापत, अकेलश कटारा, बबलू डामोर एवं अन्य कार्यकर्ता और महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.