डोल ग्यारस पर्व को लेकर एसपी ने बड़ी खट्टाली में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

आगामी 3 सितंबर को आयोजित होने वाले डोल ग्यारस पर्व को लेकर आज प्रभारी पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे बड़ी खट्टाली पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री चारभुजा नाथ जी के दर्शन किए और पर्व की तैयारियों का जायजा लिया।

एसपी विरदे ने हथनी नदी तट, मंदिर परिसर एवं यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर भीड़ नियंत्रण, यातायात, पार्किंग एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिति और पंचायत के सहयोग से सभी तैयारियाँ समय पर पूरी की जाएँ। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो। निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल, एसडीओपी जोबट रविंद्र राठी, जोबट टीआई विजय वास्कले, खट्टाली चौकी प्रभारी शंकर सिंह जमरा सहित पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्राम के सरपंच चैनसिंह डावर मंदिर समिति के सदस्य प्रहलाद लड्ढा, दिलीप परवाल, मुकेश मालानी, कैलाश परवाल उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.