घुंट काछला के लिए पैदल यात्री संघ रवाना हुआ

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

घुंट काछला के लिए पैदल यात्री संघ शनिवार को चंद्रशेखर आजाद नगर के बिलझर ग्राम से कछला रामदेव महाराज के मंदिर के लिए रवाना हुआ। इकराम अजनार पार्षद के नेतृत्व में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वे पांच साथियों के साथ पैदल  जा रहे हैं।

राकेश सिंह, गुलाब सिंह, नरेंद्र सिंह, जगत सिंह, संजय सिंह ग्राम बिलझर में  रानी काजल माता  मंदिर के दर्शन कर गांव के वरिष्ठ जनों ने पैदल यात्री संघ को तिलक लगाकर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात पैदल यात्री संघ पूरी रात पैदल चलने के बाद सुबह 9:00 बजे लिमखेड़ा के घुंट काछला के श्री रामदेव मंदिर पहुंचेंगे। इकराम पार्षद का कहना है कि हमारे लिए यही रणुजा धाम है। इतनी दूर नहीं जा सकते तो हम हर साल की तरह यहां पैदल जा रहे हैं करीब 65 किलोमीटर की यात्रा है यहीं से हमारे सुख समृद्धि का संपन्नता के द्वार खोलते हैं यही हमारे गुरु का स्थान है और यह हमारे भगवान का द्वार है यहीं से प्रेरणा लेकर हम जीवन में खुशहाली और आनंदमय जीवन को जीते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.