परशुराम जयंती को लेकर हुआ कार्ड का विमोचन

0

झाबुआ। सर्व ब्राह्मण समाज युवा संगाठन द्वरा 9 मई को परशुराम जयंती पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। परशुराम जयंति के इस तीन दिवसीय महोत्सव की इसी कड़ी में स्थानीय जगदीश मंदिर में आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। निमंत्रण पत्र समाज के पुुरुष-महिलाओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ डॉ. केके त्रिवेदी द्वारा कहा गया कि विगत 4 वर्षो से सर्व ब्राह्मण समाज की युवा वाहिनी द्वारा परशुराम जयंती का आयोजन हो रहा है जिसमे विशेष बात है की युवा बहुत ही योजनाबद्ध एवं अनुशासान तरीके से कार्य कर रहा है जिसकी सराहना ब्राह्मण समाज द्वारा की जाती है। उन्होंने आगे बताया की परशुराम शास्त्र और शस्त्र के ज्ञाता थे शस्त्र इसलिए की समाज की बुराइयों और गलत परंपरो को नष्ट करे और शास्त्र इसलिए की भारतीय वैदिक संस्कृति और दिव्य विचारधारा के अनुरूप जीवन चलता रहे। युवा संगठन भी इस को प्रेरणा बनाकर इस तरह के विविध कार्यक्रम करता रहे। अमित शर्मा ने बताया कि युवा संगाठन के सदस्यों ने योजना बनाकर विभिन क्षेत्रों में प्रभारी बनाकर कार्ड वितरण कार्य भीं प्रारंभ कर दिया है जिसका परिणाम है की अधिकांश घरों में कार्ड भी पहुंच गए है। जगदीश मंदिर में तीन दिवसीय परशुराम जयंती महोत्सव के लिए आमंत्रित कार्ड विमोचन के समय वरिष्ठ समाजजन घनश्याम शर्मा, रमेशचन्द्र उपाध्याय, कांता त्रिवेदी, लीला पाडा, राकेश त्रिवेदी, अश्विन शर्मा, सुनील शर्मा,गौतम त्रिवेदी आशीष चुतुर्वेदी जगदीश, सुशील, गोलू अजय आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ थे। आज वाहन रैली स्थानीय जगदीश मंदिर से शाम 4.30 बजे समाजजनों द्वारा निकाली जायेगी, सुन्दर कांड रात 8 बजे स्थानीय जगदीश मंदिर पर महेश पांडे एंड पार्टी द्वारा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.