रेत से भरे ट्रक ने ली 3 लोगों की जान

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

शनिवार तड़के करीब 4 से 5 बजे के बीच एक रेत से भरे ट्रक क्रमांक जीजे 34 टी 9394 ने 3 लोगो की जान ले ली । प्राप्त जानकारी अनुसार कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम फतीपुरा के समीप चोरण माता घाट उतरते वक्त यह हादसा हुआ ।

ट्रक घाट उतारते वक्त चालक की लापरवाही से ट्रक असंतुलित होकर एक मकान के ऊपर जा पलट गया। घटना में मकान में सो रहे एक ही परिवार के 3 लोगो की ट्रक में दबने से मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है की ट्रक छोटा उदयपुर से आया था जो की राजगढ़ के रास्ते झिरी गांव होते हुए जा रहा था ।

दुर्घटना में देसिंह पिता नूरा मेड़ा उम्र 35 वर्ष, रमिला पति देसिंह मेड़ा उम्र 27 वर्ष, आरोही पिता देसिंह मेड़ा उम्र 7 वर्ष तीनो निवासीगण ग्राम फतीपुरा की मौके पर ही मौत हो गई । एक ही परिवार के 3 लोगो की मौत से पूरे गांव के लोगो में काफी आक्रोश है । सूचना मिलते ही कालीदेवी पुलिस के साथ साथ झाबुआ पुलिस एवम अतिरिक्त बल झाबुआ से बुलाया गया । मौके पर एस. डी. एम झाबुआ , उप पुलिस अधीक्षक , एस. डी. ओ. पी झाबुआ उपस्थित थे।

जिम्मेदार अधिकारी सो रहे, रेत माफिया मचा रहे आतंक

रोजाना सैकडो ट्रक और डंपर अवैध रेत से भरे हुए निकलते है परंतु अधिकारियों द्वारा अवैध रेत का परिवहन करने वालो पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती है ।कार्रवाई नहीं होने से रेत माफियाओं के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.