मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
क़स्बे में इन दिनों असामाजिक तत्वों यानि कि चोरों की आमद बढ़ती नजर आ रही है उसी कड़ी में बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने पत्रकार विश्वकर्मा के निवास को निशाना बनाया, मगर परिजनों की सजगता के कारण वे कामयाब नही हो सके।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में यह समय वर्षा काल का होने के कारण चोरों की आमद बढ जाती है, क्यों कि गिरते पानी के कारण दीवारों को खोदने यानी कि सेंध मारी करने में आसानी होती है,साथ ही बारिश की बूंदों की आवाज़ के कारण भी पता नहीं चलता तथा चोर अपना हाथ साफ कर जाते हैं।

आज 27 अगस्त की दरमियानी रात पत्रकार विश्वकर्मा के निवास के आंगन का दरवाजा तोड़ कर चोर घुसे तथा प्रमुख कमरे के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे कि आवाज़ सुन कर परिजनों की नींद खुल गई तथा उन्होंने शोर मचा दिया तथा पुलिस थाना स्टाप को फोन किया, कुछ देर बाद ए.एस.आई विजय वर्मा सदलबल के तथा कुछ पडौसी आ जाने के कारण चोर पीछे के दरवाजे से खेत में खड़ी मक्का की फसल में घुस कर भाग निकले। सुबह थान प्रभारी मोहन सिंह डावर ए.एस.आई विजय वर्मा एवं देवीसिंह नायक ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घटना की खबर से क्षेत्र में दहशत छा गई।
