जिला पंचायत सीईओ ने बड़ी खट्टाली पंचायत के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

0

विजय मालवीय, बड़ी खट्‌टाली

गुरुवार सुबह करीब 11:00 बजे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह ने जोबट एसडीएम अर्थ जैन तथा जनपद पंचायत जोबट के सीईओ पवन शाह सहित अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली का भ्रमण कर विभिन्न निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।

सबसे पहले दल ने मुक्तिधाम परिसर में 10 लाख की लागत से बने सभा कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान सरपंच चेनसिंह डावर एवं पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता से कार्य संबंधी जानकारी ली गई। इसके बाद ग्रामीण यंत्री सेवा द्वारा बनाए जा रहे 83 लाख की लागत के रिटेनिंग वॉल का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा हवेली फलिया हरिजन वार्ड में 9 लाख की लागत से निर्मित आंगनवाड़ी भवन का भी निरीक्षण किया गया। भवन पूर्ण रूप से तैयार होने पर सीईओ प्रखर सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कम लागत में सुंदर और उपयोगी भवन तैयार किया गया है। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत जोबट के एई मानसिंह वास्कले, पंचायत सचिव आलम सिंह, रोजगार सहायक हेमंत सेमलिया, मोबिलाइज कृष्ण मसानिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.