मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप पलटी, 7 गंभीर

0

जीवन राठौर, सारंगी

ग्राम पंचायत बोड़ायता के मकोडियाझर से भेंसोला (बदनावर) मजदूरों को छोड़ने जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा अभी सुबह धतुरिया मोहनपुरा मार्ग पर हुआ है। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई है। गंभीर घायलों को पेटलावद सिविल अस्पताल भेजा गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही सारंगी पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल घायलों 6-7 गंभीर घायलों को सिविल अस्पताल भेजा गया है। पिकअप में मजदूरों की संख्या की सही जानकारी नहीं मिली है क्योंकि लोडिंग पिकअप में महिलाएं पुरुष मजदूरों को ठूंस ठूंसकर भर रखा था। जिसमें से कुछ घटना होते ही निकल गए। सारंगी चौकी प्रभारी दीपक देवरे ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है।

प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि पिकअप में क्षमता से अधिक मजदूरों को बैठाया गया था, यह तो गनीमत रही की हादसा बड़ा नहीं हुआ वरना बड़ी संख्या में जान हानि होने की संभावना थी ।हालांकि कितनी संख्या में मधुर है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन क्षेत्र में आए दिन मजदूर पलायन के लिए पिकअप में संख्या से अधिक संख्या में बैठकर जाते हैं जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल रेफर किया गया, हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.