खरडू बड़ी में गणेशोत्सव की धूम, 10 दिन चलेगा उत्सव 

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी 

नगर में आज से गणेशोत्सव की शुरुआत हो गई है, जिसमें गणपति जी की प्रतिमाओं का धूमधाम से प्रवेश हुआ।झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में भी युवा गणेश मित्रता मण्डल द्वारा गुजरात के गोधरा से 8 फिट ऊंची गणेश जी की प्रतिमा लाये जिसका युवा गणेश मित्रता मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से आतिशबाजी और ढोल-ताशों के साथ गणपति बप्पा का स्वागत किया।

गणपति बप्पा की प्रतिमाएं अब दस दिनों तक अपने पंडालों में विराजमान रहेंगी। इस दौरान पूरे नगर में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहेगा। गणपति जी के गांव आगमन पर खरडू बड़ी में युवा गणेश मित्रता मण्डल द्वारा ढोल ताशों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो कि खरडू बड़ी की दशा माता मंदिर से होते हुए उमरिया फाटक से होते हुए गणेश जी की प्रतिमा को गणेश प्रांगण में विराजित की गई।जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने हिस्सा लिया। इसी के साथ ही खरडू बड़ी की तारा घाटी में भी गणेश जी की प्रतिमा को विराजित किया गया।

युवा गणेश मित्रता मण्डल के कार्यकर्ता रोहन डामोर, रोशन डामोर, प्रशान्त पंचाल, गोलू बारिया, प्रहलाद राठौड़, रविन्द्र वसुनिया, गोटी डामोर, गोलू भूरिया, सुरेश भूरिया,लक्की पंचालआदि कार्यकर्ताओं ने उत्साह और उल्लास के साथ इस बार गणेश जी की प्रतिमा को विराजित की जिसको लेकर युवाओ में काफी उत्साह देखने को मिला। 10 दिनों तक गणेश प्रांगण खरडू बड़ी में अलग अलग आयोजन किये जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.