बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
नगर में आज से गणेशोत्सव की शुरुआत हो गई है, जिसमें गणपति जी की प्रतिमाओं का धूमधाम से प्रवेश हुआ।झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में भी युवा गणेश मित्रता मण्डल द्वारा गुजरात के गोधरा से 8 फिट ऊंची गणेश जी की प्रतिमा लाये जिसका युवा गणेश मित्रता मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से आतिशबाजी और ढोल-ताशों के साथ गणपति बप्पा का स्वागत किया।
