ग्रामीणों ने खुद जुटाई राशि, बना रहे नाले में रोड़ क्योंकि नेताओं ने नहीं सुनी

0

आदित्य गोले, पाटी (बड़वानी )

ग्राम पंचायत धमारिया के सिपाईदुवाली में 4 फलियों तक जाने वाले मार्ग की मांग ग्रामीण वर्षों से कर रहे हैं, लेकिन सरकार अब तक पूरी नहीं कर पाई। अब थक हारकर ग्रामीण स्वयं एकजुट होकर नाले में रोड बनाने के लिए श्रमदान कर रहे हैं। श्रमदान में काम कर थक जाने के बाद चंदा एकत्र कर जेसीबी मशीन से मार्ग बनवा रहे हैं ताकि बाइक व छोटे वाहन फलिये तक पहुँच सके। 

गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने व स्कूली बच्चें को स्कूल जाने में व किसानों को अपनी उपज ले जाने में सबसे ज्यादा परेशानी होती हैं। गर्भवती महिलाओं के फलियों तक एम्बुलेंस वाहन नही पहुँच पाता हैं तो परिजन खटिया व झोली में लेकर मुख्य मार्ग पहुचते है। वही किसानों को अपनी उपज बेचने ले जाने के लिए भी मुख्य मार्ग तक सिर पर उठाकर लाना पड़ता है।

फलियों से मुख्य मार्ग 3 किमी दूर है। खासकर बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीणों व अन्यो को को होती हैं। सिपाईदुवाली के खरतिया फलिया, जमरिया फलिया, वरिया फलिया व नरगावे फलिया में 500 आबादी है। ओर 200 मकान है। रोड की मांग ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से कई बार कर चुके हैं। साथ ही सीएम हेल्पलाइन का भी सहारा लिया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। अब तक इस गांव में न कोई विधायक पहुंचा है न सांसद। रोड नहीं बनने से ग्रामीणों का बारिश में आना-जाना बंद हो जाता है। वहीं परेशानी के चलते इस गांव के कई बच्चे पढ़ाई भी छोड़ चुके हैं। 

उधर, ग्राम पंचायत धमारिया के सहायक सचिव रामेश्वर चौहान का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से इस मार्ग को जोड़ने के लिए दो बार विभाग द्वारा सर्वे किया है। विभाग ने चार बार सर्वे करने को कहा है इसके बाद इस मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में जोड़ा जाएगा। साथ ही पंचायत द्वारा भी उक्त मार्ग में आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए कुछ दूरी तक जल्द ही सीसी रोड बनाया जाएगा। ताकि ग्रामीणों व बच्चों को रोड की समस्या से निजात मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.