झाबुआ। अनुविभाग में कार्यरत पटवारियों एवं सेवानिवृत पटवारियों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा समयमान वेतनमान का शासन आदेश होने के बाद भी नहीं दिए जाने को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर अनुराग चौधरी से भेंट की तथा तथा उन्हें 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। पटवारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा, सरंक्षक हेमराज गवली के नेतृत्व में संगठन के चंदनसिंह नायक, उदयसिंह सोलंकी, नानूराम मेरावत, हेमेंन्द्र कटारा, अभया व्यास, रेखा बिलवाल, लक्ष्मी गणावा ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार मध्यप्रदेश पटवारी संघ के अध्यक्ष के निर्देशानुसार समस्त पटवारी एवं सेवानिवृत पटवारियोंं ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार पूरे प्रदेश पटवारियों को 30 वर्ष के सेवाकाल पूर्ण करने पर तीसरे समयमान वेतनमान को स्वीकृत किया जा रहा है एवं वित विभाग से सहायक संचालक कोष एवं लेखा द्वारा इसे पारित भी किया जारहा है किन्तु राजस्व अनुभाग झाबुआ में पटवारियों को तीसरे समयमान वेतनमान के लाभ से वंचित रखा जा रहा है। विडंबना यह है कि जिले के थांदला एवं पेटलावद अनुभाव के पटवारियों को तीसरे समयमान वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है। गौरतलब है कि तीसरे समयमान वेतनमान में अनुभाग झाबुआ के 6 पटवारी हमेराज गवली, देवीसिंह मेरावत, अमरसिंह हाडा, चैनसिंह सोलंकी, रायसिंह परमार, मांगीलाल चावडा, सेवा निवृत हो चुके है तथा लगभग 9 पटवारियोंं के प्रकरण तीसरे समयमान वेतनमान की प्रत्याशा में पेंडिंग है। इस कारण सेवानिवृत पटवारियों एवं सेवारत पटवारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। ज्ञापन में एक वर्षीय खसरा बी-1 की कम्प्यूटरीकृत पिं्रट प्रतिवर्ष कृषि वर्य एवं राजस्व वर्ष के आरंभ में दी जाना चाहिए वह नहीं दी जाने से भू-राजस्व की वसूली में परेशानी, जिले के पटवारियों को वेतन पर्ची दिए जाने, जिले के पटवारियों को डीपीएफ पार्ट फाइनल निकल वाले में अत्यधिक असुविधा हाने एवं अनावश्यक लेट करने, शासन के आदेशानुसार डुप्लिकेट सेवा पुस्तिका तैयार कर प्रमाणित प्रति पटवारियों को नहीं दी जाने एवं जिले के पटवारियों के अनेक रिक्त पदों की पूर्ति की जाने की मांग भी कलेक्टर से की गई। कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल को ज्ञापन अनुसार निराकरण करने का भरोसा दिलाया जिस पर प्रतिनिधि मंडल ने उनका आभार ज्ञापित किया ।
Trending
- अखोली बोरझाड़ रोड पर रिक्शा और रेत से भरे डंपर की हुई भिड़ंत में बालिका की मौत
- ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है: अस्पताल के बाहर गेट पर लगी डीपी दे रही हादसे को न्योता
- रामा विकासखंड के करीब एक हजार बच्चे साइकिल से है वंचित
- विधायक सेना महेश पटेल ने ग्राम थापली में विद्युत डीपी का किया उद्घाटन
- लूट की वारदात करने वाले आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार किया
- सोमवार की रात और कमरा नंबर 207, आखिर क्या हुआ था उस रात..
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न