मठमठ में सीनियर बालक छात्रावास का शुभारंभ, 182 बच्चों को मिली साइकिलें

0

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

आज 25 अगस्त, 2025 को ग्राम पंचायत मठमठ में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सीनियर बालक छात्रावास भवन का उद्घाटन और निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री, निर्मला जी भूरिया थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सारंगी, पप्पू जी गामड़ ने की, और मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य कृष्णपाल सिंह जी गंगाखेड़ी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुखराम जी मोरी और श्री रमेश जी गुर्जर भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे, जिनमें विधानसभा संयोजक श्री हेमेंद्र जी भट्ट, मंडल अध्यक्ष पेटलावद श्री संजय जी कहार, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र जी गेहलोत, सरपंच संघ अध्यक्ष श्री दिनेश जी गणावा, और युवा मोर्चा के अन्य पदाधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम में सरपंच मठमठ श्रीमती हुकली बाई भूरिया समेत कई गाँवों के सरपंच और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

लगभग 3 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से बने इस छात्रावास भवन का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही, कुल 182 बालक-बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं, जिससे उनकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन पवन जी गुर्जर ने किया और अंत में प्रभारी प्राचार्य मांगीलाल जी गरवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.