ग्राम पंचायत उमराली के मुख्य मार्ग पर जमा हो रहा बरसात का पानी, वर्षों से खत्म नहीं हो रही ये समस्या
शिवा रावत, उमराली
ग्राम उमराली में पिछले कई सालों से एक समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। हर साल बारिश के मौसम में उमराली-सोंडवा मुख्य मार्ग पर पानी भर जाता है। निकासी की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण यह पानी कई दिनों तक सड़क पर जमा रहता है। यह वही मार्ग है जिससे सोंडवा के आला अधिकारी, जैसे एसडीएम और तहसीलदार, हर रोज आते-जाते हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि प्रशासन की नजर इस पर नहीं पड़ती।
