मेघनगर की फैक्ट्री में लगी आग, उठ रहा धुएं का गुबार

0

लोहित झामर, मेघनगर

मेघनगर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित मेघनगर फार्मा केमिकल फैक्ट्री के चिलर में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में से आज का धुआं निकलते दिखाई दे रहा है। मौके पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड पहुंचने वाली है। मौके पर तहसीलदार पलकेश परमार , सीएमओ राहुल वर्मा ,टी आई के एल बरकडे मौके पर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.