भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
गणेश उत्सव और मिलाद-उन-नबी सहित अन्य आगामी त्योहारों के मद्देनजर, पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस थाना प्रभारी शिवराम तरोले और तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में नगर परिषद के पार्षद अभिजीत मोंटी डावर, जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह परमार, पार्षद आदिल शेख, पार्षद इकराम अजनार, कांग्रेस नेता बाबू सिंह मावी, बबलू खान और अन्य शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। सभी ने त्योहारों को आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाने का आग्रह किया। थाना प्रभारी शिवराम तरोले ने गणेश पंडालों में बिजली के तारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोहे के खंभों पर सावधानीपूर्वक विद्युत कनेक्शन लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिजली की लाइन के नीचे प्रतिमा स्थापित न करें। प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित कृत्रिम विसर्जन कुंडों में ही किया जाए, और इसके लिए तैराकों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया। किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने से पहले सक्षम अधिकारी से लिखित में अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके अलावा, मार्गों पर साफ-सफाई और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
