शान ठाकुर, पेटलावद
किसी भी लक्ष्य को पाना है तो सपने देखना जरूरी है, सपने देखेंगे तभी तो पूरे होंगे। कल को आपमे से ही कोई पुलिस में तो कोई बड़ा प्रशासनिक अधिकारी तो कोई राजनेता बनेगा।
यह बातें एसडीओपी अनुरक्ति साबनानी ने कही। आप लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल व शासकीय कन्या स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी।
साइबर क्राइम से बचे:किसी भी लालच में न आए, डरे नही पुलिस की सहायता ले-
आपने बच्चो ओर शिक्षकों से चर्चा की। आपने उन्हें साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए उनसे बचने के तरीके भी बताए। समय पर जागरूक होगे तो ठगी से आसानी से बचा जा सकता है। टोल फ्री नंबर, पुलिस थाने का सहारा ले। स्वयं जागरूक हो साथ मे परिवार और गांव वालों को भी जागरूक करे।
सुश्री साबनानी ने कहा साइबर क्राइम के माध्यम से इन दिनों तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं, आवश्यकता है जागरूक ओर सतर्क रहने की। इसके पीछे मुख्य कारण अज्ञानता, लालच और भय है। भय ओर लालच में आकर व्यक्ति ठगी का शिकार हो जाता है। किसी भी स्थिति में आप डरे नहीं और किसी भी प्रकार से रुपए मांगने के लिए आने वाले कॉल पर नजदीकी पुलिस थाना या टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें।
