सैयदना साहब की एक झलक पाने के लिए तेज बारिश में भी समाजजन पहुंचे

0

खरडू बड़ी। दाऊदी बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु डॉ. सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब  का राजस्थान के उदयपुर में कार्यक्रम था जिसके बाद वे गुरुवार रात्रि में राजस्थान के गलियाकोट फखरुद्दीन शाहिद मोला की मजार पर पहुँचे वहाँ पर वहाज कर शुक्रवार रात्रि में  गुजरात के दाहोद में  आगमन को लेकर बोहरा समाज के समाजजन द्वारा दाहोद की जमाली स्कूल में कार्यक्रम रखा था। जिसको लेकर बोहरा समाज के समाज जनों द्वारा तेज बारिश में भी सैयदना साहब की झलक पाने को लेकर लाखों संख्या में बोहरा समाज जन इकट्ठा हुआ और उनका दीदार झलक पाने के लिए दोपहर से रात्रि तक दावत की जमाली स्कूल में बैठे और उनकी वहाज सुनी इसके बाद सैयदना साहब ने दाहोद से विदा लेकर मुंबई के लिए रवाना हुआ है। खरडूबड़ी से भी समाजजन वहां पहुंचे और सैयदना साहब के दीदार किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.