कैबिनेट मंत्री चौहान ने ग्राम मथवाड़ एवं छकतला में निशुल्क साइकिल वितरण की

0

आलीराजपुर । कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 6टी और 9वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को शासन की योजना के तहत, विशेषकर दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले या छात्रावासों में निवास करने वाले विद्यार्थियों को,  निशुल्क साइकिल प्रदान  की जा रही है ताकि देरी से होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल सके और निरंतर शिक्षा पा सके । इस योजना के क्रियान्वयन से क्षेत्र एवं जिले में स्‍कूली बच्‍चों की संख्‍या में वृद्धि हो रही है और छात्राओं के शिक्षा के स्तर में भी सुधार नजर आ रहा है । इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री चौहान द्वारा 176 साइकिल वितरण की । 

उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए हर तरह से प्रयासरत है मेधावी छात्राओं के लिए लैपटॉप , स्कूटी , उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति के साथ-साथ अन्य व्यय भी सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। इन सभी योजनाओं के लाभ लेने के लिए केवल आप लोग को अच्छी शिक्षा प्राप्त करना होगा और कक्षा 12वीं में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर किसी भी क्षेत्र में भविष्‍य का निर्माण कर सकते है। सरकार द्वारा उच्च शिक्षा तक सुलभ पहुँच हेतु कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं साथ ही अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं (NEET,JEE,CLAT)की तैयारी हेतु भी आकांक्षा योजना के तहत निशुल्क कोचिंग ,आवासीय सुविधा के साथ तैयारी कराई जाती हैं   जिससे आप भविष्‍य में अच्छे कॉलेजों में प्रवेश पाकर चिकित्सक , इंजीनियर आदि बन सकते है । इस कार्यक्रम में जनपद उपाध्‍यक्ष श्री विक्रम भयडिया , श्री गोविन्‍द भाई , श्री नरसिंह भाई सहित बडी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

कैबिनेट मंत्री ने किया  24 लाख से  अधिक विद्युत डीपी का किया उद्घाटन 

कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान आज जिले के सोण्‍डवा क्षेत्र के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने सोण्डवा जनपद के ग्राम छिनकी एवं उमरी में ग्रामीणों से भेंट की एवं उनकी विद्युत संबंधित समस्याओं के निराकरण एवं कृषकों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में विद्युत मिलने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए 24 लाख की लागत से अधिक नवीन विद्युत डीपी का शुभारंभ किया । इस दौरान श्री विक्रम भाई , श्री नरसिंह भाई , श्री गोविंद भाई सहित सरपंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.