पढ़ाई में बाधा न आए, इसलिए जनजातीय क्षेत्रों में सरकार ने साइकिल योजना शुरू की: भानु भूरिया

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य विभाग की पहल पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बालक को पढ़ाई में व्यवधान ना आए इसलिए विद्यालयों में सुलभ पहुंच के लिए मध्यप्रदेश सरकार की साइकिल वितरण योजना संचालित की जा रही है। प्रति वर्ष इस योजना के तहत कई बालक-बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है ताकि बालक-बालिकाओं की विद्यालयों में अधिक से अधिक पहुंच सुनिश्चित की जा सके तथा विद्यालयों में छात्राओं का ड्रॉप रेट दर कम किया जा सके। 

यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने साईकल वितरण कार्यक्रम के दौरान कही । उन्होंने आज शासकीय हायर सेकेंडरी  विद्यालय पिटोल जिला झाबुआ में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूरिया ने मां सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात स्कूल के स्टाफ द्वारा अतिथियों के स्वागत के किया गया । उक्‍त कार्यक्रम को संबोधित भाजपा जिला के वरिष्ठ नेताओं ने बच्चों पढ़ाई करने के साथ मानसिक रूप से सुदृढ़ होकर देश का प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि  शासन विद्यार्थियों के पालक के रूप में कार्य करते हुए दूरस्थ क्षेत्र में अध्ययनरत बेटा-बेटियों को निशुल्क साइकिल, गणवेश एवं छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण सड़कों को फलियों से जोड़ने एवं करोड़ों नागरिकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण जैसी योजनाएं समाज के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। साइकिल वितरण योजना के  तहत 644 बालकों में से 124  को साइकिल वितरित की गई। जो पिटोल नगर से दूरस्थ गांवों से आते हैं। 

इस अवसर पर  पिटोल भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश बड़दवाल महेन्द्र सिंह ठाकुर भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अतुल चौहान जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटीला पिटोल सरपंच प्रतिनिधि मकना गुंडिया जनप्रतिनिधिगण के साथ साथ संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका प्रियंका नायक ने किया ओर कार्यक्रम का आभार स्कूल की प्राचार्या  इंदिरा गुंडिया द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.