उज्जैन से दाहोद जा रहा ट्रक पुलिया के मोड़ पर पलटा, चालक परिचालक घायल

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सेवड़ में आज एक ट्रक उज्जैन से मक्का भर कर दाहोद जाते समय दुर्घटना ग्रस्त होने के समाचार है घटना में चालक परिचालक के घायल होने की खबर है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज 2 1 अगस्त को एक ट्रक एम.पी. 33 एच 9346 जोकि उज्जैन से मक्का भर कर दाहोद जा रहा था आम्बुआ से लगभग 4 कि मी दूर ग्राम सेवड में नाले पर बनी पुलिया के मोड़ पर संतुलन बिगड जाने के कारण पलट गया सूचना मिलने पर पुलिस थाना आम्बुआ से ए एस आई देविसिंह नायक ,आर. दिलीप सिंह,आर. दिनेश,आर. बलराम,आर गिरधारी लाल जमरे आदि घटना स्थल पर पहुंचे तथा घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है , जहां उनका उपचार किया जा रहा है , घायलों का नाम पता समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल सका था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.