जितेंद्र वर्मा, जोबट
जनजातीय कार्य विभाग की पहल पर बालिकाओं को विद्यालयों में सुलभ पहुँच हेतु मध्य प्रदेश सरकार की साइकिल वितरण योजना संचालित की जा रही है । प्रति वर्ष इस योजना के तहत कई बालक बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है ताकि बालक बालिकाओं की विद्यालयों में अधिक से अधिक पहुंच सुनिश्चित की जा सके तथा विद्यालयों में छात्राओं का ड्रॉप रेट दर कम किया जा सके उक्त बात कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने साईकल वितरण कार्यक्रम के दौरान कही । आज शासकीय उत्कृष्ट मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोबट जिला अलीराजपुर में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
