शान ठाकुर, पेटलावद
सच्ची सेवा वही है जो जरूरतमंद को समय पर उपलब्ध हो जाए। कई संस्थान अभावो में सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। ऐसे में सामाजिक संस्थाओं का उन्हें सहयोग करना निश्चित ही साधुवाद का पात्र है। यह बातें एसडीएम तनुश्री मीणा ने कहीं। आप कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने स्व.श्रीमती गोविंद कुंवर डाबड़ी की स्मृति में छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं की सुविधा के लिए 20 पलंग सेट भेंट किए। एसडीएम मीणा ने कहा लायंस जैसी सामाजिक संस्थाएं इस प्रकार आगे होकर कार्य करती रहेगी तो यह निश्चित है कि वास्तविक जरूरतमंदों को उनकी जरूरत की वस्तु पहुँचती रहेगी।
