पं. कमल किशोर नागर के पोते गोविंद नागर के प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत किया

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में दिनांक 19 अगस्त को सेमली धाम शाजापुर से पंडित कमल किशोर नागर के पोते गोविंद नागर का गांव में प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने फूल बरसा कर किया भव्य स्वागत । 

गोविंद नागर ने गांव में बने माँ चामुंडा माता मंदिर पर पहुँच कर माँ चामुंडा माता के दर्शन किये जिसके बाद पैदल भगतों के साथ गांव के राम मंदिर पर पहुंच कर दर्शन कर ग्रामीणों को सत्संग का लाभ दिया गया। नागर ने  सत्संग में मनुष्य अपने जीवन से भटक रहा है इसको सही दिशा में लाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि एक गुलाब जो कि हजारों कांटों के बीच रहकर भी खूबसूरत रहता है वैसे ही मनुष्य को भी अपने आस पास के लोगों के साथ रहकर अपने स्वभाव में रहना चाहिए कई लोग इधर-उधर भटकाने वाले रहते हैं। लेकिन मनुष्य को अपना धर्म एवं अपने विचार स्वयं लेना चाहिए जो कि ईश्वर ने हमें दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.