जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान

0

आलीराजपुर। ग्राम सोरवा के बाबा ईश्वर महादेव मंदिर में जनजाति विकास मंच द्वारा वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे बढ़ी संख्या में अलीराजपुर जिले के अलग-अलग स्थानों से जैसे जोबट,आजाद नगर, उमराली, सोंडवा, छकतला ,चांदपुर आदि जिले भर से युवा शामिल हुए। 

सर्वप्रथम मंदिर में पूजा अर्चना की गई। हनुमान चालीसा और भजन गाये गये। फिर सभी के द्वारा श्रम दान किया गया जिसमे मंदिर व आसपास की साफ सफाई की गई।मंदिर की बावड़ी को धोया गया। जनजाति विकास मंच के प्रमुखों द्वारा युवाओं से विभिन्न मुद्दों जैसे स्वच्छता, शिक्षा, नशा मुक्ति, आदि पर चर्चा की गई। कहानी किस्सों के माध्यम से प्राकृति की रक्षा से ही मानव जीवन की सुरक्षा है,ये समझाया गया तथा धरती हम सबकी माँ है,और इसे सवच्छ रखना ओर वनों की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है,ये संदेश हर जन तक पहुँचाना अनिवार्य है ये बताया गया। उसके बाद सभी वन भ्रमण पर निकल गए तथा उसके आसपास जंगल मे भांति भांति के पेड़-पौधो की पहचान बताई गई जिसमें जैसे आँवला, चारोली, टेमरु, जामून आदि वृक्ष थे। जमीन खोद कर कंदमूल निकाले गए, जिससे छिरबाला,जंगली प्याज आदि थे तथा उनके उपयोग बताए गए। उसके बाद मंदिर में पुनः एकत्रित हो कर भोजन प्रसादी तैयार की गई । भगवान को भोग लगाया गया और भोजन ग्रहण कर भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

मालवा प्रान्त खण्ड कार्यवाह रूपसिंह नागर भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे ओर उन्होंने कार्यक्रम को लेकर कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वन के प्रति युवाओं को जागरूक करना स्वच्छता के प्रति सचेत करना था। उन्होंने सभी को बताया कि धरती हमारी माँ है। धरती की रक्षा करना उसको स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। जनजाति विकास मंच राजेश डुडवे जिला अध्यक्ष अलीराजपुर, ने बताया कि वन संचार कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के सभी युवाओं को एकत्रित कर प्रकृति व स्वच्छता का मार्गदर्शन देना तथा आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करना था। साथ ही कादूसिंह डुडवे  जिला युवा प्रमुख एवं गोविंद भयडिया जिला प्रमुख दोनों ने सभी जगहों से आये युवाओं को आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी और इसी तरह अच्छे कार्य करते रहने के लिए हमेशा ओर हर हाल में तैयार रहने चाहिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.