नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग

0

जितेंद्र वाणी नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर में अवैध गो-तस्करी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। यहाँ पिकअप वाहनों से ककराना नर्मदा नदी के रास्ते गायों को महाराष्ट्र और कटनी तक ले जाया जा रहा है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए, स्थानीय गौसेवकों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने ग्राम सभा में एक लिखित आवेदन दिया है, जिसमें नानपुर पुलिस से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

 

ग्रामीणों का कहना है कि गो-तस्करी करने वाले बेखौफ होकर यह काम करते हैं और जब उन्हें रोकने की कोशिश की जाती है, तो वे जानलेवा हमला करने से भी नहीं डरते। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे वाहनों को राजसात (जब्त) किया जाए और उनके मालिकों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो। इसके साथ ही, इस रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की गई है ताकि इस अवैध धंधे पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

नानपुर थाना प्रभारी राजेश डावर ने ग्रामीणों की चिंताओं को समझते हुए आश्वासन दिया है कि जो कोई भी इन वाहनों की जानकारी देगा, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा। गाँव के सभी लोगों ने इस मुहिम में पुलिस को पूरा सहयोग देने की बात कही

है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.