उपनिरीक्षक शिवा तोमर को मुख्य समारोह में कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित

0

इरशाद खान, बरझर 

उपनिरीक्षक शिवा तोमर चौकी प्रभारी बरझर थाना आजादनगर तत्कालीन चौकी प्रभारी उमराली थाना सोंडवा को केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने सम्मानित किया। अलीराजपुर जिले में नए कानून भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)हत्या के पहले प्रकरण में हुई आजीवन कारावास की सजा दिलाने में अहम भूमिका । चौकी उमराली थाना सोण्डवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोघलपुर में आरोपी चंदरिया पिता वेस्ता ने दिनांक 27 जनवरी 2025 को ने अपने चचेरे भाई धुलसिंह के साथ क्रूरतापूर्वक फालिया, पत्थर व तीर से मारपीट करते हुए गंभीर चोटें पहुंचाकर हत्या कर दी थी। प्रकरण मे फरियादी सहित अन्य साक्षियों के पक्षविरोधी होनें के बावजूद भी परिस्थितिजन्य साक्ष्यों की श्रृंखला तथा पुलिस की उत्कृष्ट अनुसंधान के कारण ही माननीय न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायालय द्वितीय, अलीराजपुर के द्वारा आरोपी को मात्र 135 दिनों में दोषसिद्धि धारा 103(1) बी एन एस के अंतर्गत दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.