स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम बड़ी खट्टाली में विभिन्न संस्थाओ पर ध्वजा रोहण किया गया

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली 

ग्राम बड़ी खट्टाली मे विभिन्न संस्थाओ मे उत्साह पूर्वक ध्वजा रोहण संपन्न हुआ मुख्य समरोह ग्राम पंचायत प्रांगण मे संपन्न हुआ |

जहाँ ग्राम पंचायत के सरपंच चैनसिंह डावर ने ध्वजा रोहण किया इस अवसर पर उप सरपंच शुभम मेहता पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मदनलाल लड्ढा भाजपा के मण्डल अध्यक्ष मुलेश बघेल पूर्व सरपंच भावसिंग गांव के पटेल रामसिंग सामजिक कार्यकर्ता राधेश्यायम मालानी, सुल्तान खत्री, गणपत राठौड़, विजय मालवी,सहित बड़ी संख्या मे पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे इस अवसर पर कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया उक्त प्रदर्शन पर सपंच चेंसिंह दाववार द्वारा 1000/- की नगद राशि प्रदाय की गईl ग्राम पंचायत प्रांगड मे स्वर्गीय मांगीलाल जी मालानी की स्मृति मे प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रतिवर्ष पुरषकरत किया जाता है उसी तारतमय मे कक्षा 5 वी की छात्रा कु चंचल भूराला कक्षा 8 वी बीसन समरथ मेहड़ा कक्षा 10 वी सरदार सिंह भयडिया कक्षा 12 वी प्रमिला नवळसिंह जमरा को राजस्थान पत्रिका पुरुस्कृत किये गये इस अवसर पर प्राचार्य के सी धारवे उपस्थित थे ग्राम मे पी एमश्री शाला मे प्राचार्य के सी धारवे ने सरस्वती शिशु मंदिर पर सपंच चैनसिंह डावर ने चिकत्सालय प्रांगड मे के.गेहलोत पुलिस चौकी प्रांगड मे चौकी प्रभारी शंकर सिंह जमरा कन्या स्कूल पर प्राचार्य दिलीप कनेश आदिम जाती सेवा सहकारी संस्था पर प्रबंधक गाड़रिया जी कन्या माध्यमिक विद्यालय पर श्रीमती सुमन मौर्य बालक छात्रावास अधीक्षक गूथरिया जी ने ध्वजा रोहण किया स्थानीय मस्जिद प्रांगण मे काफी उत्साह पूर्वक एक समारोह मे मुस्लिम समाज के खलील भाई ने ध्वजा रोहण किया l

समीप के ग्राम पंचयात चमारबेगड़ा मे सरपंच ढूढ़ला ने ध्वजा रोहण किया इस अवसर पर उपसरपंच देवीसिंह गड़रिया सचिव मेहताब सिंह डूडवे, कमलेश तोमर, सुरेश लड्ढा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.