स्वतंत्रता दिवस आम्बुआ क्षेत्र में धूम धाम से मनाया 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

आजाद भारत की स्वतंत्रता दिवस की वर्ष गांठ पर आज क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई तथा ग्राम पंचायत प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी झंडा फहराया जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

भारतीय स्वतंत्रता की 79 वी वर्ष गांठ संपूर्ण क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई,इस अवसर पर शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं छात्राओं ने क़स्बे में देश भक्ति के नारों के साथ प्रभातफेरी निकाली एवं पंचायत प्रांगण में झण्डा बन्धन में शामिल हुए।

आम्बुआ प्रांगण में सरपंच श्री रमेश रावत, पुलिस थाना प्रांगण में थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर, अस्पताल परिसर में डां प्रेम प्रकाश पटेल, अंशुल विद्या मंदिर में भा जा पा मंडल अध्यक्ष भरत माहेश्वरी, सहकारी समिति में सहायक प्रबंधक तकसिंह रावत, पी एम श्री उ मा वि में प्रभारी प्राचार्य लोंगसिंह भयडिया,प्रा वि में मुकाम सिंह डुडवे , एकलव्य आवासीय विद्यालय आम्बुआ में सरपंच श्री रमेश रावत, तथा मां पार्वती मेमोरियल स्कूल में संचालिका श्रीमती मनोरमा माहेश्वरी द्वारा, दाउदी बोहरा मस्जिद प्रांगण में जनाब मुल्ला बुरहानुद्दीन, द्वारा ध्वजारोहण किया गया, पंचायत प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उपसरपंच थानसिंह भयडिया पंच गण जनप्रतिनिधि पत्रकार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.